‘धाकड़’ में हुई मशहूर फ्रेंच सिनेमैटोग्राफर तेत्सुओ नगाता की एंट्री

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारियों में लगी हुई है। इस दौरान कंगना ने फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें एवं वीडियोज भी फैंस के साथ साझा की है। वहीं अब कंगना की इस फिल्म में मेकर्स ने अवॉर्ड विनर मशहूर फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता को टीम में शामिल किया है।
इसकी जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। कंगना ने आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की  टीम के साथ तीन तस्वीरें शेयर कीं हैं । इन तस्वीरों में कंगना तेत्सुओ नगाता और  टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘धाकड़ के लिए हमारे पास लीजेंड फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता हैं। उनका एकेडमी अवॉर्ड विनिंग काम ‘ला विए इन रोज’ पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा है। उनके साथ इंटरनेशनल एक्शन क्रू भी है। राजी घई को उम्मीद है कि वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर बना देंगे।’
फिल्म में नगाता की एंट्री होने से कंगना और टीम के अन्य सदस्य काफी उत्साहित हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। इस फिल्म के अलावा कंगना  फिल्म ‘थलाईवी’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here