खाड़ी देशों का शिखर सम्‍मेलन, कोविड-19 से निपटने और आर्थिक सुधारों पर होगी चर्चा

रियाद। 41वें खाड़ी देशों का शिखर सम्‍मेलन आज यानी 5 जनवरी को शुरू हो रहा है। इसकी मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्‍दुलअजीज अल सऊद ने शनिवार को खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव नायेफ फलाह अल हजरफ को सदस्‍य देशों के नेताओं को आमंत्रित करने का अनुरोध किया था। कोरोना महामारी के बीच इस शिखर सम्‍मेलन को खाड़ी देशों की एकता के रूप लक्षित किया गया है।

Advertisement

इस सम्‍मेलन में खाड़ी देशों से जुड़ी गंभीर चुनौतियों को दूर करने के तरी‍कों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कोरोना महामारी का मुकाबला करने और आर्थिक विकास में सुधार के प्रयासों को एकजुट करने के तरीकों पर भी चर्चा होगी।

जीसीसी के महासचिव डॉ नायेफ फलाह ने कहा कि शिखर सम्‍मेलन का 41वां संस्‍करण परिषद की एक नए अध्‍याय की शुरुआत होगी। उन्‍होंने कहा कि 1981 में परिषद के गठन के बाद से इसका उद्देश्‍य क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण और सहयोग इसका प्रमुख उद्देश्‍य रहा है।

बता दें कि जीसीसी 1.6 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ सबसे बड़े आर्थिक ब्लाकों में से एक है़। परिषद के देश प्रतिवर्ष 609.5 बिलियन डॉलर का निर्यात करते हैं। यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्यातक समूह है। अपने पांचवें दशक में जीसीसी देश कोविड -19 महामारी के बाद क्षेत्र में आर्थिक विकास को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

मित्र देशों के साथ मुक्त व्यापार वार्ता और रणनीतिक साझेदारी फिर से शुरू करना इस समूह की प्रमुख चुनौती है। परिषद आधुनिक तरीकों को अपनाकर और सहयोग के नए क्षितिज बनाने के लिए उनका दोहन करके वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की कोशिश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here