सिराज को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’ तक कहा… क्या ICC लेगा सख्त ऐक्शन?

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कुछ दर्शकों ने सारी हदें पार कर दी। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक मैदान में मौजूद कुछ दर्शकों ने तब फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहने के साथ ही बिग मंकी और ब्राउन डॉग कहा।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रविवार को तीसरे टेस्ट के दौरान (India vs Australia 3rd Test) ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक समूह ने नस्लीय टिप्पणियां करते हुए ‘ब्राउन डॉग’और ‘बिग मंकी’कहा। इन दर्शकों को बाद में सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) से बाहर कर दिया गया। इस मामले में आईसीसी (ICC) भी सख्त हो गया है। आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

सिराज और टीम के उनके सीनियर साथी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शनिवार को भी नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था जिसकी शिकायत भारतीय टीम प्रबंधन ने औपचारिक रूप से इंटरनैशनल क्रिकेट काउंंसिल के मैच रैफरी डेविड बून (David Boon) से की थी।

Aus Vs Ind Mohammed Siraj Faces Racial Abuses In Sydney Cricket Ground On 4th Day Of 3rd Test - हो गया खुलासा! इन भद्दी गालियों से मोहम्मद सिराज को किया गया था

लगातार अपशब्द कह रहे थे दर्शक

बीसीसीआई (BCCI) सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘सिराज को ‘ब्राउन डॉग’ (Brown Dog) और ‘बिग मंकी’(Big Monkey) कहा गया जो दोनों नस्ली टिप्पणी हैं। मैदानी अंपायरों को तुरंत इस मामले की जानकारी दी गई। वे बुमराह को भी लगातार अपशब्द कह रहे थे।’

रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के दौरान सिराज को बाउंड्री से आकर स्क्वायर लेग अंपायर से बात करते देखा गया जिसके बाद गेंदबाजी छोर के अंपायर और बाकी सीनियर खिलाड़ी भी वहां आकर चर्चा करने लगे। खेल लगभग 10 मिनट रुका रहा जिसके बाद स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कर्मचारी संबंधित स्टैंड में गए जहां से अपशब्द कहे जा रहे थे।

नस्लीय टिप्पणी मामले में बड़ा खुलासा, ...तो क्या सिराज को 'ब्राउन डॉग' और 'बिग मंकी' कहा गया! - mohammed siraj was called brown dog big monkey at sydney cricket ground in 3rd

चौथे दिन भी हुईं नस्लीय टिप्पणी

रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच में एकत्रित हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े मो. सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस पर माफी मांगी।

BCCI ने बताया- सिडनी टेस्ट के दौरान Mohammed Siraj और Jasprit Bumrah को दी गईं कौन सी गालियां! - Mohammed siraj was allegedly referred to as brown dog big monkey says bcci

ICC ने निंदा की

आईसीसी से जारी बयान में कहा गया, ‘ आईसीसी सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है।’

बता दें कि शनिवार को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज द्वारा दर्शकों की तरफ से नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को एक बार फिर से इसी तरह की घटना मैदान में देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन सिडनी में मौजूद दर्शकों ने सिराज को अपशब्द कहे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

मैच के चौथे दिन चायकाल से पहले 86वें ओवर समाप्ति के बाद मैदान में सब कुछ सामान्य नजर नहीं आया। गेंदबाजी करने के बाद दोबारा फिल्डिंग करने गए सिराज को फिर नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here