WHO बोला- घबराने की जरूरत नहीं, सभी तक पहुंचेगी वैक्सीन

जेनेवा/पेरिस। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। जो भी वैक्सीन चाहता है, उस तक इसे पहुंचाया जाएगा। WHO की असिस्टेंट डायरेक्टर-जनरल मेरिएंजेला सिमाओ ने कहा कि हम हर देश, हर आबादी तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Advertisement

वहीं, फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 26,784 कोरोना के केस मिले। यह आंकड़ा पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 नवंबर को देश में 28,393 केस मिले थे। बुधवार को यहां 310 मौतें भी रिकॉर्ड की गई।

100 दिन के अंदर हर देश में टीकाकरण
WHO को भरोसा है कि अगले 100 दिनों के अंदर दुनिया के हर एक देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। हाल ही में WHO के डायरेक्टर टेड्रोस अधानोम ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सभी देश पारदर्शीता बरतेंगे। मैं अगले 100 दिनों के अंदर दुनिया के सभी देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू होते हुए देखना चाहता हूं।

कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे स्टूडेंट्स सूसाइड करने को मजबूर हैं। इस ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए पेरिस में प्रदर्शन करते फ्रेंच यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स।
कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे स्टूडेंट्स सूसाइड करने को मजबूर हैं। इस ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए पेरिस में प्रदर्शन करते फ्रेंच यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स।

फ्रांस: 25 हजार से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
बुधवार तक फ्रांस में 25,686 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनमें से 2,852 की हालत गंभीर है। पिछले 24 घंटे में इन दोनों टैली में 119 और 13 की बढ़ोतरी हुई। अब तक यहां कुल 29.65 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 71,652 लोगों की जानें भी जा चुकी है।

नॉन-यूरोपियन ट्रैवेलर्स के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी
सरकार के प्रवक्ता गैब्रिएल अट्‌टल ने बुधवार को बताया कि देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय कर्फ्यू लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लगाए गए कर्फ्यू से हमें पॉजिटिव नतीजे मिले हैं, इसलिए हम इसे आगे भी बढ़ा रहे हैं।
फ्रांस में नॉन-यूरोपियन यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। यहां पहुंचने के बाद उन्हें 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके बाद दोबारा उनका टेस्ट किया जाएगा।

अब तक 9.72 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 9 करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें 6 करोड़ 98 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 20 लाख 81 हजार से ज्यादा हो चुकी है। 2.53 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 1.12 लाख मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े worldometers.info से लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here