इस देश की ताकतवर महिला नेता ने अमेरिका को दी धमकी, कौन है वो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा सत्ता में आने के बाद से ही फॉम में नजर आ रहे है. आए दिन ट्रंप दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी देते रहते हैं। आज यानि बुधवार को भी ट्रंप मे अपने भाषण में भारत सहित कई देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। अब ऐसे में जहां ट्रंप सब देशों को टैरिफ लगाने को लेकर धमकी दे रहे हैं वहीं किम यो-जोंग ने उन्हे आड़े हाथ लिया है।

Advertisement

बता दे कि दुनिया के सबसे रहस्यमयी देश कहे जाने वाले नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच हमेशा से तनाव रहा है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अमेरिका को धमकी देते रहे हैं, लेकिन इस बार धमकी देने वाले किम जोंग उन नहीं, बल्कि उनकी बहन किम यो-जोंग हैं। अब सवाल ये है कि किम यो-जोंग कौन हैं और उन्होंने अमेरिका को क्यों धमकी दी? आइए जानते हैं।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने हाल ही में अमेरिका को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि साउथ कोरिया में अमेरिकी विमानवाहक पोत की तैनाती और अन्य अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के जवाब में नॉर्थ कोरिया अपनी सैन्य परीक्षणों को तेज कर सकता है। इससे अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

किम यो-जोंग ने आरोप लगाया कि अमेरिकी सैन्य संसाधनों की तैनाती कोरियाई प्रायद्वीप की सुरक्षा पर नकारात्मक असर डाल रही है। उन्होंने इसे एक उकसाने वाला कदम बताया और कहा कि वे अब हथियार परीक्षणों में और तेजी लाएंगे। अमेरिकी विमान वाहक पोत ‘USA कार्ल विन्सन’ और उसका स्ट्राइक ग्रुप साउथ कोरिया में तैनात किया गया है, जब कि नॉर्थ कोरिया ने हाल ही में चौथी बार मिसाइल परीक्षण किया था।

इस बयान पर दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह अमेरिका के साथ मिलकर नॉर्थ कोरिया के किसी भी उकसावे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने के लिए किम जोंग उन से बातचीत की बात कही।

किम यो-जोंग कौन हैं?

किम यो-जोंग, किम जोंग-उन की छोटी बहन हैं और उन्हें उत्तर कोरिया की सबसे शक्तिशाली महिला माना जाता है। वह वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के प्रचार और सूचना विभाग की डिप्टी डायरेक्टर हैं। यदि किम जोंग-उन कभी सत्ता से बाहर हो जाते हैं, तो संभावना जताई जा रही है कि देश की बागडोर उनकी बहन के हाथों में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here