मदर टेरेसा, महात्मा गांधी और एल्बर्ट आइंस्टीन के अवतार में दिखना चाहते थे सुशांत

बॉलीवुड की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ में उनके साथ आखिरी बार काम किया था। फिल्म में उनके किरदार को एक यंग कॉलेज स्टूडेंट से लेकर उम्रदराज तक दिखाने के पीछे प्रीतिशील का अहम रोल था। आज सुशांत के जन्मदिन के खास मौके पर प्रीतिशील ने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें और यादें शेयर की हैं।

Advertisement

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, प्रीतिशील बताती हैं, “सुशांत बहुत क्रिएटिव इंसान थे। छिछोरे फिल्म की शूटिंग के दौरान जब मैं उन्हें तैयार कर रही थी, तब सुशांत ने खुद को आइने में देखा और कहा कि गंजे का रूप उन्हें बहुत पसंद आया। वो हमेशा से खुद को अलग-अलग लुक में देखने की ख्वाहिश रखते थे। इतना ही नहीं, वे अपनी लुक्स से जुड़ी हर क्रिएटिविटी भी मेरे साथ शेयर किया करते थे।”

प्रीतिशील आगे बताती हैं, “शूटिंग के दौरान, उन्होंने मुझसे एक मीटिंग की थी जहां उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट का जिक्र किया था। वे एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जिसमें उन्हें मदर टेरेसा, महात्मा गांधी, एल्बर्ट आइंस्टीन का लुक अपनाना था। उन्होंने मुझसे इन लुक्स को तैयार करने की बात कहीं थी।

उन्होंने अपने लिए एक लुक बुक बनाया था जहां वे 7 बड़ी पर्सनालिटीज के लुक में अपने आपको देखना चाहते थे। काफी दिनों तक हमारी इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चली थी। वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे।”

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 अप्रैल को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। अचानक हुई एक्टर की मौत से उनके तमाम फैंस सदमे में थे। फिल्म इंडस्ट्री को भी इससे काफी शॉक लगा था। एक्टर की मौत के बाद 24 जुलाई को उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here