भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड Poco ने घोषणा की है कि कंपनी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Poco C3 की 1 मिलियन से अधिक यूनिट सेल हो गई है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 3 स्मार्टफोन में से एक बन गया है। इससे स्पष्ट होता है कि Poco C3 यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। खास बात है कि एंट्री लेवल सेगमेंट का यह स्मार्टफोन Flipkart Big Saving Days सेल के तहत और भी कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है।
Poco C3 की कीमत
Poco C3 को यूजर्स दो स्टोरेज माॅडल में खरीद सकते हैं। फोन के 3GB + 32GB स्टोरेज माॅडल की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं 4GB + 64GB स्टोरेज माॅडल को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन Flipkart पर चल रही Big Saving Days सेल के तहत इसे मात्र 6,999 रुपये और 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं सेल के दौरान मिलने वाले बैंक ऑफर्स का लाभ उठाकर यूजर्स इस Poco C3 को केवल 6,299 रुपये और 7,199 रुपये में खरीद सकते हैं।
Poco C3 स्मार्टफोन 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स को 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह MediTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के के लिए Poco C3 में 3.5mm हेडफोन जैक, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।