PM बोले- कुछ खिलाड़ियों को अनुभव कम पर हौसला बुलंद था, उन्होंने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अचानक क्रिकेट की बात कर चौंका दिया।

Advertisement

मोदी ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हमारे कुछ खिलाड़ियों को अनुभव भले ही कम था, लेकिन हौसला बुलंद था। मौका मिला तो उन्होंने इतिहास रच दिया।” उन्होंने टीम इंडिया की जीत से 3 सीख लेने की सलाह दी-

1. अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो मुश्किल काम भी आसान होगा।

2. पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ें। इससे सारे काम पॉजिटिव होंगे।

3. सुरक्षित निकलने और मुश्किल जीत का विकल्प हो तो, हमें जीत की तरफ जाना चाहिए। इस कोशिश में कभी-कभी हार भी मिलती है, तो हमें डरना नहीं चाहिए। हम अतिरिक्त दबाव लेते हैं, तो भटक जाते हैं।

‘भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में देश का टेम्परामेंट दिखाया’
प्रधानमंत्री ने कहा- हर समस्या से निपटने के लिए देश का मिजाज बदल चुका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूर में देश का टेम्परामेंट देखने को मिला। पहले मैच में हार हुई, लेकिन बाद में युवा खिलाड़ियों ने चैलेंज का सामना किया और नए समाधान तलाशे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here