बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन चैनल पर बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। यह हमला पिछले तीन सालों में हुए सबसे भयानक हमलों में से एक है।
Advertisement
आंतरिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजधानी के टायरन स्कवायर में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया। दरअसल यह बाजार पुराने कपड़ों का बाजार है और यहां पर अक्सर भीड़ जमा रहती है।
मीडिया में जारी तस्वीर में देखा गया है कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और राहतकार्य में लगे लोग घायलों का इलाज कर रहे हैं।