एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। दोनों ने वैवाबिक बंधन में बंधन के बाद मीडिया को बधाई दी है। वरुण धवन ने शादी के बाद अपनी पहली तस्वीर दुल्हन नताशा दलाल के साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। नताशा दलाल और वरुण धवन का बीते कई सालों से रिलेशनशिप रहा है और दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते रहे हैं। इस तरह रविवार को शादी के साथ ही दोनों की लंबी लव स्टोरी मुकाम तक पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर पत्नी नताशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है, ‘जिंदगी भर के प्यार पर लगी मुहर।’ दोनों ही सिल्वर कलर की आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। तस्वीरों में वरुण धवन के पिता डेविड धवन और मां लाली धवन भी नजर आ रहे हैं।
शादी के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल मीडिया के सामने भी आए और तस्वीरें खिंचवाई। इससे पहले दोनों ने शादी को लेकर काफी प्राइवेसी बरती थी और मीडिया की एंट्री पर रोक थी। यही नहीं मेहमानों और व्यवस्था में जुटे कर्मचारियों को कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं थी।
अलीबाग के The Mansion House में दोनों की शादी की रस्में शुक्रवार शाम से ही शुरू हो गई थीं। लेकिन काफी निजता बरती गई थी। यहां तक किसी मेहमान की तस्वीर भी लोगों को सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिल पाई।
हालांकि अब वरुण धवन और नताशा ने खुद ही मीडिया के सामने आकर तस्वीरें खिंचवाईं और सभी को बधाई दी। वरुण धवन ने शादी में मेहमानों की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं रखी थी। फिल्ममेकर करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कुणाल कोहली शादी में नजर आए।
रविवार की सुबह ही दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई थी और फिर शाम को शादी का कार्यक्रम पूरा हुआ। इसी महीने की शुरुआत में वरुण धवन ने बताया था कि कोरोना संकट के चलते वह बीते साल नताशा से शादी नहीं कर पाए थे और वह जल्दी ही इसका प्लान कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया था।
फिल्मफेयर मैगजीन से बात करते हुए वरुण धवन ने कहा, ‘हर कोई हमारी शादी के बारे में बीते दो सालों से बात कर रहे हैं। अब तक कुछ ठोस नहीं है। दुनिया में फिलहाल बहुत ज्यादा अनिश्चितता है। यदि सब कुछ ठीक हो जाता है तो इसी साल यह होगा। मेरे कहने का मतलब है कि हम जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं, लेकिन समय का इंतजार करिए।’
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल छठी क्लास से ही एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि दोनों के बीच रिलेशनशिप बीते कुछ सालों से ही रही है। करीना कपूर के चैट शो में वरुण धवन ने बताया था कि पहली नजर में ही वह नताशा दलाल को अपना दिल दे बैठे थे।