भारत को सच्चा मित्र बताते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए  भारत को सच्चा मित्र बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी वाणिज्य, निवेश, रक्षा और वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया का भी राष्ट्रीय दिवस होता है। यह दिन न्यू साउथ वेल्स के पोर्ट जैक्सन में फर्स्ट फ्लीट के 1788 में आगमन और ऑर्थर फिलिप द्वारा सिडनी कॉव में ब्रिटिश ध्वज फहराने की याद में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय दिवस के साथ लोकतंत्र, स्वतंत्रता, उद्यम और अवसर साझा करते हैं। हमारा लम्बा साझा इतिहास है और हम कई तरह से आपस में जुड़े हुए हैं। वैश्विक महामारी ने हमें इन साझा मूल्यों पर अधिक गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान दिया है।

मॉरिसन ने कहा कि 6 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उन्होंने एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के मसौदे पर हस्ताक्षर किए थे। यह वाणिज्य, निवेश, रक्षा और वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम था। यह हमारे आपसी विश्वास, साझा हित और समान्य मूल्यों को दर्शाता है। दोनों देश लोगों से लोगों के संपर्क को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दिवस पर हम विविधता का जश्न मनाते हैं और उन्हें खुशी है कि आज बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग देश के नागरिक हैं। कोरोना के चलते दोनों देशों के बीच यात्रा संबंधी रुकावटें पैदा हुई हैं और वह महामारी के बाद भारतीय मित्रों, परिवारों और छात्रों का आस्ट्रेलिया में स्वागत करेंगे।

इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री अल्फ्रेड डेकिन के कथन को दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि समय के साथ भारत और आस्ट्रेलिया एक दूसरे से नजदीक आते जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here