मार्क जकरबर्ग ने किया वॉट्सऐप की नई पॉलिसी का बचाव

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद हो रहा है। अब फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने इस पॉलिसी का बचाव किया है। जकरबर्ग ने कहा है कि पॉलिसी अपडेट से दोस्तों या परिवार के मैसेज की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं आएगा।

Advertisement

15 मई तक के टाली नई पॉलिसी

जकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक के लिए टाल दिया गया है। इस पॉलिसी का मकसद कमर्शियल यूजर्स का डाटा पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करना है। सरकार ने वॉट्सऐप के CEO कैथकार्ट को पत्र लिखकर पॉलिसी को वापस लेने को कहा है।

पॉलिसी में अपडेट के लिए बढ़ाया समय

तिमाही नतीजों के बाद एनालिस्ट्स के साथ बातचीत में जकरबर्ग ने कहा कि पॉलिसी में हुए अपडेट को समझने के लिए डेडलाइन बढ़ाई गई है। इससे लोगों को पॉलिसी में हुए अपडेट का मतलब समझने में मदद मिलेगी।

सभी मैसेज एनक्रिप्टेड होंगे

जकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप पर सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। इसका मतलब यह है कि मैसेज को ना तो कोई सुन पाएगा और ना ही देख पाएगा। केवल बिजनेस मैसेज हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर पर शेयर हो सकेंगे। यह शेयरिंग भी बिजनेस की मंजूरी के बाद होगी।

बिजनेस अकाउंट्स पर हर रोज 17.5 करोड़ लोगों के मैसेज

फेसबुक के CEO ने कहा कि वॉट्सऐप के बिजनेस अकाउंट्स पर हर रोज 17.5 करोड़ लोग मैसेज भेजते हैं। हम ऐप में बिजनेस अकाउंट के बीच संवाद को आसान बनाने के लिए नए फीचर डेवलप कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here