बाल कलाकार केविना टाक टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ में किरदार मेहर और सरबजीत की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। शो में पांच साल का लीप लिया जाएगा।
Advertisement
अपने किरदार सहर के बारे में केविना ने कहा, “मैं सहर की भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं और इस नई यात्रा पर निकलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। कश्मीर में शूटिंग अद्भुत थी, क्योंकि हमने खूबसूरत स्थानों पर शूटिंग की। मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और शो में एक नया मोड़ लेकर आएगा। मुझे यकीन है कि दर्शकों को सहर और हमारे शो छोटी सरदारनी का नया ट्रैक पसंद आएगा।”
दिलचस्प बात यह है कि केविना शो में लड़के का किरदार परमजीत को भी निभा रही थी, जिन्हें परम सिंह गिल के नाम से भी जाना जाता है।
आगे की कहानी मेहर और सरबजी के जीवन का एक नया अध्याय लेकर आएगी और उनकी बेटी सहर भी नजर आएगी, जो अपनी मां मेहर का प्रतिबिंब है।