‘गणपत’ से टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया लीडिंग लेडी का मोशन पोस्टर, लेकिन नहीं बताया नाम

बॉलीवुड के एक्शन हीरो के रूप में पहचान बना चुके हैंडसम अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘गणपत’ चर्चा में हैं। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। निर्माताओं  ने पिछले साल ही फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक जारी किया था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म में टाइगर के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री का मोशन पोस्टर  जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री का बैक लुक दिखाई दे रहा है।
मेकर्स ने फिल्म के इस मोशन पोस्टर में अभिनेत्री का चेहरा सामने न दिखाकर फैंस के बीच सस्पेंस बनाये रखा है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया में फिल्म के इस नये मोशन पोस्टर रिलीज किया। जिसमें  एक्ट्रेस  बाइक में में नजर आ रही हैं। इस मोशन पोस्टर  को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा-“सुना है मुड़ने वाली है कल सुबह ठीक 10:40 को ????”
इस पोस्टर के बाद से हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि आखिर यह एक्ट्रेस कौन है। ज्यादातर फैंस मोशन पोस्टर में नजर आ रही अभिनेत्री को कृति सेनन बता रहे हैं। अब ये तो कल ही साफ हो पायेगा कि इस मोशन पोस्टर में नजर आ रही अभिनेत्री कृति सेनन ही है या कोई और। फिलहाल फिल्म के इस मोशन पोस्टर में नजर आ रही अभिनेत्री के अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म दो भागों में बनाई जाएगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल के मध्य में शुरू होगी। इस फिल्म को जैकी भगनानी, वासु भगनानी और दीपशिखा देशमुख संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here