इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Daiwa ने बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर दो नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें पहला 32 इंच और दूसरा 39 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। दोनों स्मार्ट टीवी में अमेजन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट के साथ Quantum Luminit तकनीक दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को नए टीवी में एंड्राइड 8 ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स तक मिलेंगे, जो सराउंड साउंड तकनीक सपोर्ट करते हैं।
Daiwa स्मार्ट टीवी की कीमत
कंपनी ने Daiwa D32S7B (32 इंच) स्मार्ट टीवी की कीमत 15,990 रुपये और Daiwa D40HDRS (39 इंच) स्मार्ट टीवी की कीमत 21,990 रुपये रखी है। इन दोनों स्मार्ट टीवी को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को दोनों टीवी पर एक साल की वारंटी मिलेगी।
Daiwa स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने दोनों स्मार्ट टीवी में अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। इसके जरिए यूजर्स टीवी को अपनी आवाज से ऑपरेट कर सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों टीवी हिंदी भाषा को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा यूजर्स को टीवी में जी5, नेटफ्लिक्स और वूट जैसे ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलेगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A35 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा दोनों टीवी में एंड्राइड 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।
Daiwa के स्मार्ट टीवी को इस टीवी से मिलेगी कड़ी टक्कर
भारतीय बाजार में Daiwa के स्मार्ट टीवी को वनप्लस के टीवी से कड़ी टक्कर मिलेगी। OnePlus Y TV सीरीज की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी 43 इंच और 32 इंच स्क्रीन ऑप्शन में आएंगे। OnePlus Y TV सीरीज के 43 इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है, जबकि OnePlus Y TV सीरीज के 32 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।
OnePlus Y TV सीरीज बेस्ट क्लास डिस्पले ऑप्शन में आएगी। इसमें 93 फीसदी DCI-P3 Color Gamut और Gamma Engine फीचर शामिल है। स्मार्ट टीवी में बेजेललेस डिजाइन मिलेगी। साथ ही Dolby ऑडियो, सिनेमैटिक साउंडस्टेज का सपोर्ट दिया जाएगा। ग्राहक Play Store के जरिए अपनी पसंद का ओटीटी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके अलावा Prime Video, Netflix, YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड रहेंगेOnePlus Y टीवी सीरीज में बेजल-लेस डिजाइन मिलेगी। साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इनमें डॉल्बी ऑडियो का सपॉर्ट मिलता है।