एमआई ने लॉन्च किए दो नए ऑडियो प्रोडक्ट, तो रेडमी 9 पावर में आया नया वैरिएंट

शाओमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए और इसी के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पोर्टफोलियो का विस्तर किया। कंपनी ने ब्लूटूथ स्पीकर, नेकबैंड और नया स्मार्टफोन वैरिएंट लॉन्च किया है। चरिए एक-एक कर बात करते हैं इन तीनों प्रोडक्ट के बारे में….

Advertisement

रेडमी 9 पावर (6GB+128GB) वैरिएंट
कीमत: 12,999

  • कंपनी ने रेडमी 9 पावर में नया 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल जोड़ा है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। नए वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। रैम कैपेसिटी बढ़ाने के अलावा,फोन में हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • फोन में पहले की तरह ही फुल-एचडी + डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल लेंस है। फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए वैरिएंट को अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स और एमआई स्टूडियोज से खरीदा जा सकेगा।

एमआई पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (16W)
कीमत: 2,499 रुपए

  • अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तर करते हुए नया पोर्टेबल स्पीकर भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 2,499 रुपए है। यह ऑनलाइन एमआई स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 8 वॉट के दो फुल रेंज ड्राइवर्स दिए हैं, जो कुल 16 वॉट का साउंड आउटपुट प्रदान करते हैं।
  • इसे IPX7 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि कम समय के लिए पानी में पूरी तरह डूबा दिया जाए, तो भी यह काम करेगा। इसमें स्टीरियो पेयरिंग मोड भी मिलता है, जिससे दो ऐसे स्पीकर को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 13 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। स्पीकर इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है, जिससे इसे हैंड्स फ्री डिवाइस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

एमआई नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफोन प्रो
कीमत: 1,799 रुपए

  • 2019 में लॉन्च किए गए नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफोन के फीचर रिच वैरिएंट के तौर पर एमआई ने 1,799 रुपए में प्रो वैरिएंट लॉन्च किया। यह ऑनलाइन एमआई स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। सिर्फ 200 रुपए अधिक में कंपनी ने इसमें कई फीचर जोड़े हैं। जैसे अब इसमें पहले से बेहतर ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट और IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा।
  • चार्जिंग के लिए इसमें माइको-यूएसबी सपोर्ट ही मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। इयरफोन में 10 एमएम डायनामिक डाइवर्स हैं। नेकबैंड पर ही प्लेबैक, वॉल्यूम और एएनसी (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) के लिए नेकबैंड पर ही फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here