हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हड़ताल के चलते लव जिहाद रोकने वाली याचिकाओं पर सुनवाई टली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 (लव जिहाद अध्यादेश) के खिलाफ आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Advertisement

अलग-अलग चार याचिकाओं में इस अध्यादेश को रद्द किए जाने की मांग की गई है। बीते दो फरवरी को चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की डिवीजन बेंच ने अंतिम सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख तय की थी।

सरकार ने अध्यादेश को जरूरी बताया था

बीते 18 जनवरी को योगी सरकार ने सुनवाई के दौरान कहा था कि यह अध्यादेश बेहद जरूरी है। कई जगहों पर धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो गया था। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह का अध्यादेश लाया जाना बेहद जरूरी था।

धर्मांतरण अध्यादेश से महिलाओं को सबसे ज़्यादा फायदा होगा और उनका उत्पीड़न नहीं हो सकेगा। लेकिन उसके बाद दो फरवरी को हाईकोर्ट ने अंतिम सुनवाई होनी थी। लेकिन सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए 24 फरवरी की तारीख ली थी।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

योगी सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। यह भी कहा था कि सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए। लेकिन 25 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था।

अध्‍यादेश के विरोध में 4 याचिकाएं
बता दें कि धर्मांतरण अध्यादेश के खिलाफ वकील सौरभ कुमार, बदायूं के अजीत सिंह यादव, रिटायर्ड कर्मचारी आनंद मालवीय व कानपुर के एक पीड़ित ने याचिकाएं दाखिल की है। इन याचिकाओं में कहा गया कि, यह सिर्फ सियासी फायदे के लिए है। इसमें एक वर्ग-विशेष को निशाना बनाया जा सकता है।

दलील यह भी दी गई कि अध्यादेश लोगों को संविधान से मिले मौलिक अधिकारों के खिलाफ है, इसलिए इसे रद्द कर दिया जाना चाहिए। याचिकाकर्ताओं की तरफ से यह भी कहा गया कि अध्यादेश किसी आपात स्थिति में ही लाया जा सकता है, सामान्य परिस्थितियों में नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here