नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में उद्यमों को सहारा देना सरकार का काम है लेकिन उसे खुद कारोबार करने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा है कि जब पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बनाई गई थीं, तब वह समय कुछ और था और तब की जरूरत कुछ और थी।
PSU के बिकने पर उनकी जगह निजी कंपनियां ले लेती हैं
उन्होंने कहा कि सरकार जब पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बेचती है तो उसकी जगह प्राइवेट कंपनियां ले लेती हैं। प्राइवेट कंपनियां अपने साथ निवेश और कामकाज के वैश्विक तौर-तरीके लाती हैं। उन्होंने यूनियन बजट 2021-22 में घोषित बड़े सुधारों के बाबत यह बात कही।
मॉनेटाइज और मॉडर्नाइज के मंत्र पर काम कर रही सरकार
मोदी ने कहा कि सरकार मॉनेटाइज और मॉडर्नाइज के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज किसी सेक्टर की जरूरत पूरी कर रहा है या किसी अहम रणनीतिक सेक्टर का हिस्सा है तो मैं उनकी जरूरत समझता हूं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह घरेलू उद्यमों को सपोर्ट दे लेकिन उसको खुद कारोबार करने की जरूरत नहीं है।’