Opinion Poll : ममता का सिंहासन नहीं डोलेगा, कहां-किसे मिल सकती है सत्ता

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों का ऐलान कल ही हो चुका है। ऐसे में राजनीतिक दल इन चुनावों को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में रोचक मुकाबला होने की पूरी संभावना जतायी जा रही है। दरअसल वहां पर ममता की सरकार है और बीजेपी उन्हें खुलेआम चुनौती दे रही है।

Advertisement

आलम तो यह है कि ममता को रोकने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इतना ही नहीं बीजेपी के शीर्ष नेता बंगाल का रूख करते दिखायी पड़ रहे हैं लेकिन ओपिनियन पोल में बीजेपी को कोई खास फायदा नहीं होता दिख रहा है। ओपिनियन पोल के अनुसार ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है।

अन्य राज्यों की बात की जाये तो असम में बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज हो सकती है लेकिन तामिलनाडु में कांग्रेस सत्ता में आ सकती है।एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल की पोल की माने तो केरल में लेफ्ट की सत्ता में लौटने की संभावना है।

एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार

पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को 148-164 सीटें मिल सकती है।
बीजेपी को 92-108 सीटों पर सिमट सकती है
कांग्रेस और उसके गठबंधन को 31-39 सीटों करना होगा संतोष।

असम

  • बीजेपी को 68 से 76 सीटें मिल सकती हैं
  • वहीं कांग्रेस गठबंधन को 43 से 51 सीटें हासिल हो सकती हैं
  • अन्य दल :  5 से 10 सीटें मिल सकती हैं

तमिलनाडु

  • DMK -कांग्रेस गठबंधन को 154 से 162 सीटें मिल सकती हैं
  • बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन को 58 से 66 सीटों पर सिमट सकता है
  • एलडीएफ के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं।

केरल

  • तटीय राज्य : एलडीएफ तो 83 से 91 सीटें मिल सकती हैं
  • कांग्रेस गठबंधन यूडीएफ को 47 से 55 सीटें मिल सकती हैं।
  • वहीं बीजेपी को 0 से 2 सीटें ही मिल सकती हैं।

पुडुचेरी

  • बीजेपी को पुडुचेरी में 17 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है
  • कांग्रेस गठबंधन को 8 से 12 सीट मिल सकती हैं।
  • अन्य के खाते में 1 से 3 सीट जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here