टाइट शेड्यूल की वजह से टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है भारत

नई दिल्ली। इस साल जून में होने वाले एशिया कप को श्रीलंका में कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पिछले साल कोरोना की वजह से इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, जून में भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेलना है।

Advertisement

ऐसे में भारत की B-लेवल टीम को टूर्नामेंट में भेजा जा सकता है। इस टीम की कमान लोकेश राहुल को सौंपी जा सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप टूर्नामेंट भी टी-20 फॉर्मेट पर होगा।

18 से 22 जून तक होना है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल
भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक WTC फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं, यह सीरीज खत्म होते ही टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी, जो कि भारत में ही होना है। ऐसे में एशिया कप को जून के अलावा और आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। साथ ही BCCI के पास सेकंड स्ट्रीम भेजने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

2016 की तरह एक बार फिर टी-20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अब इस टूर्नामेंट को श्रीलंका में कराने का सोच रही है। 2020 में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था। इसके लिए BCCI के कई सीनियर अधिकारी ACC के साथ विंडो और टूर्नामेंट शेड्यूल के लिए मीटिंग भी कर रहे हैं। 2016 की तरह एकबार फिर यह टी-20 फॉर्मेट में हो सकता है। भारत एशिया कप टूर्नामेंट को 50 ओवर और 20 ओवर फॉर्मेट में जीतने वाली इकलौती टीम है।

इंग्लैंड के खिलाफ तैयारियों को लेकर रिस्क नहीं ले सकते
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। BCCI के एक सूत्र ने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ तैयारियों को लेकर रिस्क नहीं ले सकते। इसलिए सेकंड स्ट्रिंग स्क्वॉड भेजने की सोच रहे।

भारतीय टीम में सूर्यकुमार, किशन जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं
हालांकि, भारत की यह टीम भी बेहद मजबूत होगी। इस टीम में राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, नटराजन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी रह सकती है। यह सभी खिलाड़ियों को टी-20 फॉर्मेट का एक्सपर्ट माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here