चीनी राजनयिक ने ऐसा क्या लिखा, कि पाकिस्तान मचा बवाल

करांची। पाकिस्तान में तैनात एक चीनी राजनयिक को हिजाब को लेकर किये गये एक ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है। चीनी दूतावास के काउंसलर और डॉयरेक्टर जेंग हेक्विंग ने हिजाब को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा – अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्हारी आंखें देखने दो। इसके बाद हंगाम इस कदर बरपा कि चीनी राजनयिक को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

Advertisement

पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास के काउंसलर और डॉयरेक्टर जेंग हेक्विंग ने दो दिन पहले चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग की एक लड़की के डांस का वीडियो ट्वीट किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने इंग्लिश और चाइनीज में लिखा कि अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्हारी आंखें देखने दो। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि चीन के अधिकतर लोग शिनजियांग के इस गाने को गाना चाहेंगे।

पाकिस्तानी बोले- यह इस्लाम पर हमला 
जेंग हेक्विंग का यह ट्वीट पाकिस्तान के लोगों को रास नहीं आया। इसके बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर चीनी राजनयिक का जमकर विरोध होने लगा। कुछ ने तो ट्वीट को दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा करने वाला तक बता दिया। चीनी राजनयिक के ट्वीट की आम लोगों से लेकर पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियां ने भी इसकी शिकायत प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में की है। लोगों ने इसे इस्लाम और हिजाब पर हमला बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं कई कुछ ट्विटर यूजर्स ने हेकिंग के ट्वीट को इस्लाम का अपमान करने वाला बताया।

भारी विरोध के बाद डिलीट किया ट्वीट
ट्विटर यूजर्स ने हेकिंग को अपना ट्वीट तुरंत हटाने को कहा। आखिरकार पाकिस्तानियों की नाराजगी देखते हुए यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

बता दें कि चीन पहले से ही शिनजियांग में मुस्लिमों के ऊपर भारी अत्याचार कर रहा है। वहां मस्जिद तोड़े जा रहे हैं, जबरन नसबंदी कराई जा रही है। कई देशों ने इसका विरोध किया, लेकिन दुनियाभर में इस्लाम की ठेकेदारी करने वाले इमरान खान ने कभी इस पर एक शब्द नहीं बोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here