विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली को रौंदते हुए सेमी फाइनल में पहुंची UP

लखनऊ। विकेटकीपर उपेंद्र यादव (112) और कप्तान करन शर्मा (83) रन की जोरदार पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को दिल्ली की टीम उसी के घरेलू मैदान पर 46 रन के बड़े अंतर से धूल चटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

Advertisement

जवाब में दिल्ली की टीम 48.1 ओवर में 234 रन के स्कोर पर लुढ़क गई। इसके साथ ही सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की टक्कर अब गुजरात से होगी। शानदार बल्लेबाजी के लिए उपेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया है।

इससे पूर्व दिल्ली के कप्तान प्रदीप सागवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला यूपी के बल्लेेबाजों ने पलट दिया।

हालांकि यूपी के चोटी के चार बल्लेबाज केवल 66 रन के स्कोर पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद कप्तान करन शर्मा और उपेंद्र यादव ने यूपी की पारी को दोबारा पटरी पर ला दिया।

दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 129 रन की बड़ी साझेदारी कर डाली। उत्तर प्रदेश की पारी में उपेंद्र यादव ने 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन की जोदार पारी खेली।

दूसरी ओर कप्तान करन शर्मा ने 100 गेंदों पर 83 रनों की पारी के दौरान 11 चौके भी जड़े। इन दोनों की पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम 280 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आये समीर चौधरी ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 35 गेंदों पर 43 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उसने दो चौके और एक छक्के जड़े। दिल्ली की तरफ से कप्तान सांगवान ने 49 रन पर दो विकेट और सिमरजीत सिंह ने 51 रन पर दो विकेट चटकाये।

कुलवंत खेजरोलिया और ललित यादव को 1-1 विकेट मिला। उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन का स्कोर बनाकर दिल्ली की टीम पर अच्छा खासा दबाव बना डाला।

जवाब में दिल्ली के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा खासा निराश किया और इसका नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 48.1 ओवर में 234 रन के स्कोर पर सिमट गई।

दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 78 गेंदों में आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन की पारी जरूर खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके जबकि विकेटकीपर अनुज रावत ने 64 गेंदों में 47 रन और कप्तान प्रदीप सांगवान ने 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्को के सहारे 26 रन का योगदान दिया। उप कप्तान हिम्मत सिंह ने 50 गेंदों में सात चौकों के सहारे 39 रन की पारी खेली।

उत्तर प्रदेश की तरफ से यश दयाल ने नौ ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट और आकिब खान ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अक्षदीप नाथ ने 29 रन पर दो विकेट लिए, जबकि शिवम मावी और शिवम शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here