मैंने पूछा कि ये लड़का कौन है जो इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा है…

नई दिल्ली। इंग्लैंड के प्रमुख युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगाया था और इसी वजह से उनकी इस वक्त काफी तारीफ हो रही है। बिलिंग्स ने पंत से जुड़ा एक अहम किस्सा भी शेयर किया।

Advertisement

दरअसल 2017 में सैम बिलिंग्स ने कहा था कि ऋषभ पंत ही एम एस धोनी को रिप्लेस करेंगे। तब उनकी उस वक्त काफी आलोचना हुई थी। बिलिंग्स ने खुद कहा कि जब उन्होंने इस बारे में बात की थी तब उनको काफी तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी।

 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में सैम बिलिंग्स ने पंत से जुड़ा एक वाकया शेयर किया। दरअसल 2017 में पंत और बिलिंग्स दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम में थे। उस वक्त पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर बिलिंग्स चौंक गए थे। उन्होंने कहा,

ऋषभ पंत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में मैं दो सालों तक खेला। मैंने राहुल द्रविड़ से पूछा कि ये लड़का कौन है जो नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों की नेट्स में जमकर धुनाई कर रहा था। मेरे हिसाब से वो अविश्विसनीय था और उस साल उसने जबरदस्त बल्लेबाजी की। एक क्रिकेटर के तौर पर वो अब और भी ज्यादा परिपक्कव हो गए हैं।

आपको बता दें कि 2017 का आईपीएल सीजन ऋषभ पंत के लिए काफी अच्छा गया था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 26 की औसत और 166 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए थे। इसके बाद 2018 के सीजन में पंत ने और भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 14 मुकाबलों में 684 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here