लॉस एंजेलिस। टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता लोरेन केली का कहना है कि वह अपने शो के लेट नाइट वर्जन की मेजबानी करना चाहती हैं, जिसमें वह विशेषज्ञों को आमंत्रित करेंगी। केली फिलहाल अपने मॉर्निग शो की मेजबानी कर रही हैं और अब उन्होंने इसके लेट नाइट वर्जन ‘लोरेन : अनलिश्ड’ को भी प्रस्तुत करने की अपने मन की बात कही है।
Advertisement
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “मैं डॉ. हिलेरी जैसे एक्सपर्ट्स के साथ अपने शो के लेट नाइट वर्जन की मेजबानी करना पसंद करूंगी। विज्ञापनों के चलने के दौरान हमारे बीच की बातें काफी ज्यादा मजेदार होती हैं, जिन्हें ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा सकता। इसे ही ‘लोरेन : अनलिश्ड’ का नाम दिया जाएगा।