बंगाल में कोरोना नहीं है, UP पंचायत चुनाव में हस्तक्षेप कराना है, कोरोना है : अखिलेश

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर जमकर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। बंगाल में विधानसभा चुनाव है इसलिए वहां कोरोना नहीं है, मगर यहां पंचायत चुनाव में प्रशासन से हस्तक्षेप करवाना है इसलिए यहां कोरोना है।

Advertisement

PM मोदी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करवाने की बात पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हो सकता है उन्होंने अलग करवाया हो। हो सकता है भारत पाकिस्तान को अलग करवाने का काम किया हो। हो सकता है चीन की सीमा बनाने में भी भूमिका निभाई हो। यह तो इतिहास की बात है इतिहास के पन्ने खंगालने पड़ेंगे।

सरकार बताए सबको फ्री में वैक्सीन कब लगेगी

बाराबंकी मुख्यालय पर स्थित मोहनलाल वर्मा डिग्री कालेज प्रख्यात समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा की मूर्ति का अनावरण करने सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताए कि सबको कब फ्री में वैक्सीन लगवाएगी। जब सबको लगेगी तो वह भी लगवा लेंगे। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को देखकर जोश में आये और अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनने की घोषणा कर दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here