चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, 5 के खिलाफ केस दर्ज

बिजनौर। जिले के चांदपुर में देर रात चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एक शख्स की हत्या कर दी गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसेड़ा इलाके का है, जहां पांच हथियारबंद दबंगों ने चुनावी रंजिश को लेकर ग्रामीण के घर पर चढ़ाई कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियों की गड़गड़ाहट से गांव में अफरा-तफरी मच गई और गांव में ग्रामीण दहशत में आ गए।

देर रात चार साथियों के साथ धावा बोलकर कर दी हत्या

बताया जा रहा है की गांव के रहने वाले संजय का अजब से चुनावी रंजिश चली आ रही है। देर रात अजब सिंह ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर संजय के घर पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। मृतक संजय प्राइमरी स्कूल में टीचर था। वंही इस मामले में चांदपुर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गांव में पुलिस बल लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here