मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर की ख़ूबसूरत तस्वीरें

अभिनेत्री मौनी रॉय ने टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई हैं। खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय अक्सर अपने फैशन सेंस और लुक्स को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मौनी इन दिनों यूरोप में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। बुधवार को मौनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो चर्चा में हैं।
इन तस्वीरों में मौनी अलग अलग ड्रेस और अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में मौनी  कमरे में खड़े होकर ‘मिरर सेल्फी’ लेती हुई नजर आ रही हैं, उनकी यह तस्वीर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में मौनी हाथ में वाइन ग्लास लिए हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मौनी की इन ख़ूबसूरत और दिलकश तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। मौनी रॉय ने साल 2006 में एकता कपूर की मशहूर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहु थी से अभिनय जगत में कदम रखा था।
इसके बाद वह कस्तूरी, देवो के देव महादेव, नागिन सीरीज आदि कई धारावाहिकों में नजर आईं। साल 2004 में उन्होंने फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह एक गाने में नजर आईं। इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आईं।
साल 2018 में उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में  और साल 2019 में राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में  लीड रोल निभाने का मौका मिला। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। मौनी के चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here