खुशखबरी, 27 मई से एचबीओ मैक्स पर आ रही है ”फ्रेंड्स: द रीयूनियन’

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाले शो में से एक अमेरिकन सिटकॉम सीरीज फ्रेंड्स के रीयूनियन एपिसोड की शूटिंग खत्म हो चुकी है। और ये 27 मई से एचबीओ मैक्स पर स्ट्रीम होगी। फ्रेंड्स रीयूनियन में सीरीज की पूरी कास्ट एक बार फिर से एक साथ एक मंच पर नजर आएगी। इनमें जेनिफर एनिस्टन (रचेल), मैट लेब्लांक (जॉय), कर्टनी कॉक्स (मोनिका), मैथ्यू पेरी (चैंडलर), डेविड स्विमर (रॉस) और लिसा कुद्रो (फोबी) शामिल हैं। वहीं शो के स्ट्रीम होने से पहले मेकर्स ने शो का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसे एचबीओ मैक्स ने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया हैं।
‘फ्रेंड्स: द रीयूनियन’ की ये झलक फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। ‘फ्रेंड्स: द रीयूनियन’ के एपिसोड्स में फ्रेंड्स के पुराने दिनों को याद किया जाएगा। सीरीज की कास्ट सेट पर जाएगी और कुछ पुराने इंटरेस्टिंग किस्से शेयर करेगी। इसके साथ ही एपिसोड में कई इमोशनल मोमेंट्स भी होंगे जहां सीरीज की कास्ट भावुक होती नजर आएगी। । जेम्स कोर्डन लाइव ऑडिएंस के सामने कास्ट का इंटरव्यू लेंगे जो कि काफी मजेदार होगा।
इस एपिसोड को बेन विंस्टन ने डायरेक्ट किया है और ये 27 मई से एचबीओ मैक्स पर लाइव किया जायेगा। बता दे,फ्रेंड्स एक मशहूर अमेरिकन सिटकॉम है जिसके फैंस पूरी दुनिया में फैले हैं। सीरीज के अब तक 10 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं, जिनके कुल एपिसोड की संख्या 236 है। यह शो दुनिया के सबसे मशहूर शोज में से एक है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here