राशिद खान प्रमुख टी20 लीग के लिए करेंगे वापसी, दिया बड़ा बयान

लाहौर। राशिद खान (Rashid Khan) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मुकाबलों में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पीएसएल के बचे हुए मुकाबले अबुधाबी में होंगे और राशिद खान एक बार फिर से लाहौर कलंदर्स की जर्सी में दिखेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले फेज में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए वो पीएसएल से वापस आ गए थे।

Advertisement

लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान की जगह शाकिब अल हसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था लेकिन उन्होंने अपना नाम पीएसएल से वापस ले लिया था। राशिद खान ने एक बयान जारी कर पीएसएल में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा “पीएसएल में वापसी करने और लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैंने कुछ मुकाबलों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और उसके बाद टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली थी। उम्मीद है कि मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर पाउंगा और टीम का मोमेंटम बरकरार रहेगा।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में 20 फरवरी से हुई थी। 14 मुकाबले खेले जाने के बाद कोरोना की वजह से इसे सस्पेंड करना पड़ा। अब टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत 1 जून से होगी और फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा।

राशिद खान टी20 ब्लास्ट में ससेक्स की टीम का भी हिस्सा हैं। वो पीएसएल के बाद ससेक्स की तरफ से खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। टी20 ब्लास्ट की शुरुआत 9 जून से होगी और ससेक्स का पहला मुकाबला 11 जून को है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here