‘टार्जन’ एक्टर जो लारा और पत्नी ग्‍वेन लारा की प्लेन क्रैश में मौत

नब्‍बे के दशक में टेलीविजन पर टार्जन’  का किरदार निभाकर मशहूर हुए ऐक्‍टर विलियम जोसेफ लारा उर्फ जो लारा की  प्‍लेन क्रैश होने से मौत हो गई है। 58 साल के जो शनिवार को अपनी पत्‍नी ग्‍वेन लारा और 5 अन्‍य लोगों साथ जेट विमान पर सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार  स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी एयरपोर्ट से शनिवार को 11 बजे दिन में उड़ान भरने के बाद विमान Cessna C501 दुर्घटनाग्रस्त होकर पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया।

Advertisement

इस विमान को गिरते हुए कई लोगों ने देखा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इसमें किसी के भी बचने की कोई उम्मीद नहीं। वहीं मौके पर तत्‍काल फायर बिग्रेड टीम पहुंची। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। विमान में सवार सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के रूप में हुई है।

ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के रहने थे। परिवार वालों से पुष्टि के बाद ही इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं। जो लारा के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस सदमे में हैं।

अमेरिकन अभिनेता जो लारा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1989 में उन्होंने फिल्‍म ‘टार्जन इन मैनहट्टन’ में लीड रोल प्‍ले किया था। इसके बाद उन्‍हें टीवी सीरीज ‘टार्जन: द इपिक एडवेंचर्स’ में अभिनय करने का मौका मिला । इस टीवी सीरीज में अपने शानदार अभिनय के जरिए वे घर-घर में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे ।

साल 1996-1997 तक चलने वाली इस टीवी सीरीज में जो लारा ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी । साल  2002 में जो लारा ने अभिनय  की दुनिया को अलविदा कह दिया। उस समय जो लारा अपने करियर की उचाईयों  पर  थे । जो लारा ने कई दमदार एक्‍शन फिल्‍मों में भी काम किया था।

इनमें ‘आर्मस्ट्रांग’ और ‘वारहेड’ को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। इसके अलावा वह सनसेट हीट, स्ट्राइक जोन, डेथ गेम आदि कई फिल्मों में नजर आये। जो लारा ने निजी जीवन में दो शादियां की थीं। हादसे में मरने वाली ग्‍वेन लारा ने एक्टर से 2018 में ही शादी रचाई थी। जो लारा का निधन अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री के लिए गहरी क्षति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here