मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता के पिता सुबोध मेहता का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा-”मैंने हमेशा सोचा था कि वह मुझसे ज्यादा समय तक जीवित रहेंगे। लेकिन, मैं गलत था। आपसे फिर मिलूंगा पापा । दुनिया के सबसे हैंडसम व्यक्ति और अब तक मिले सबसे सबसे विनम्र और उदार इंसान। आपके बिना शर्त प्यार के लिए धन्यवाद पापा। शुक्रिया मेरे लीजेंड, मेरे हीरो। ‘
हंसल मेहता के पिता के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई है। फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट, फरहान अख्तर, मनोज बाजपेयी, अपूर्व असरानी और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये हंसल उनके निधन पर उन्हें श्रंद्धाजलि दे रही हैं।
Advertisement