शीर्ष नेताओं के इस ‘फीडबैक’ से CM योगी को मिली होगी बड़ी राहत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है लेकिन यहां पर राजनीतिक दल अभी से अपनी तैयारी में जुट गए है। जहां एक ओर सपा अपने तरीके से नई रणनीति बना रही है तो दूसरी कांग्रेस और अन्य दल भी अब यूपी में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं लेकिन बीजेपी भी सत्ता में दोबारा वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

Advertisement

बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने यूपी का दौरा कर राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा की है। हालांकि इन नेताओं के दौरो को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे।

कहा तो यह भी जा रहा था कि योगी सरकार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि जो संकेत अब मिल रहे हैं उससे योगी ने खुद राहत की सांस ली होगी।

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कल शाम समाप्त हुई समीक्षा अभ्यास में यूपी के मंत्रियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने एक ट्वीट किया है और इसमें उन्होंने सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की है।

लखनऊ से दिल्ली लौटे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा, कि पांच हफ्तों में उत्तर प्रदेश ने नए दैनिक मामलों की संख्या में 93% की कमी की… याद रखें कि यह 20+ करोड़ आबादी वाला राज्य है।जब नगर पालिका के सीएम 1.5 करोड़ आबादी वाले शहर का प्रबंधन नहीं कर सके, तो योगीजी ने काफी प्रभावी ढंग से महामारी को संभाला है।

ऐसे में योगी सरकार में अब किसी तरह के बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। पहले कहा जा रहा था कि चुनाव से पूर्व  मुख्यमंत्री या उनके दो डिप्टी सीएम को बदलने की तैयारी है।

हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष इस ट्वीट से यही लगता है कि फिलहाल किसी तरह का योगी सरकार में कोई बदलाव नहीं होगा।
जानकारी के मुताबिक बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने पहले सीएम योगी से अलग से मुलाकात की और फिर इसके बाद दोनों उपमुख्यमंत्री से मिलकर बातचीत की है। उधर केशव प्रसाद मौर्या ने कल कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा 300 सीटें जीतने की बात भी कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here