WTC Final से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर सचिन ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। तेंदुलकर का कहना है कि इस सीरीज का आयोजन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के बाद होना था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस सीरीज के प्वॉइंट्स अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं जुड़ेंगे।

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक अगर ये दोनों टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खेले जाते तो ज्यादा बेहतर होता। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का शेड्यूल कब बना था।

ऐसा लगता है कि ये कार्यक्रम काफी पहले से तय हो गया था और शायद तब तक न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई थी, या हो सकता है कि ये एक संयोग ही हो। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पहले होता और तब ये सीरीज होती तो शायद ज्यादा अच्छा होता।

सचिन तेंदुलकर के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने से न्यूजीलैंड को फायदा होगा। क्योंकि उनकी तैयारी अब बेहतर हो गई है। उन्होंने आगे कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि अब भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज रहेगा। क्योंकि वो इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खुले चुके हैं, जबकि भारत ने अभी तक प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला है। उन्होंने केवल आपस में ही एक मुकाबला खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here