‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट्स केप टाउन से शूटिंग के बाद वापस लौट रहे हैं। इस बीच राखी सावंत ने शो से जुड़ा बड़ा खुलासा कर दिया है। शो अभी शुरू भी नहीं हुआ और राखी ने पपराजी के सामने खतरों के खिलाड़ी विनर का नाम बोल गईं। अब ये तो नहीं पता कि राखी सावंत को ये बात किसी पुख्ता सोर्स से पता चली या उनका तुक्का है पर शो के विनर को लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं।
वेलकम करते-करते बोला नाम
राखी सावंत पपराजी की फेवरिट हैं। जिम और कॉफी शॉप के बाहर फोटोग्राफर्स अक्सर उनको घेर लेते हैं। पैप्स से बातचीत का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर का नाम बताया है। राखी बोलती हैं, सब लोग आ गए? सभी का स्वागत है। राहुल वैद्य वेलकम। श्वेता वेलकम और कौन था? इस पर कोई अर्जुन बिजलानी का नाम लेता है।
अर्जुन बिजलानी को बताया विनर
अर्जुन का नाम सुनकर राखी कहती हैं, अर्जुन बिजलानी। अर्जुन बिजलानी जीत गया ना? हां वही जीत गया। मंगलवार को खतरों के खिलाड़ी के कई लोग एयरपोर्ट पर देखे गए। वरुण सूद और उनकी गर्लफ्रेंड का प्यारभरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वहीं श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य का स्वागत एयरपोर्ट के पेट डॉग रामपाल ने किया।
दर्शकों को लुभा रहे हैं शो के टीजर्स
राखी सावंत बिग बॉस 14 का हिस्सा थीं। उनके साथी जब खतरों के खिलाड़ी 11 में गए तो उन्होंने न जा पाने का अफसोस जताया था। खतरों के खिलाड़ी के प्रोमोज आने शुरू हो गए हैं। होस्ट रोहित और कंटेस्टंट के मजेदार टीजर्स दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।