प्रेग्नेंट हैं ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ फेम फ्रीडा पिंटो, मंगेतर संग शेयर की बेबी बम्‍प की तस्वीर

‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ फेम फ्रीडा पिंटो जल्द ही माँ बनने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर  दो तस्वीरें शेयर करते हुए दी है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फ्रीडा ने लिखा -‘बेबी ट्रान आने वाला है।’
इन तस्वीरों में फ्रीडा  ब्लैक फ्लोरस ड्रेस में बेपी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।  पहली तस्वीर में फ्रीडा अपने मंगेतर के साथ कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में ऐक्ट्रेस अपने मंगेतर की आंखों में खोई नजर आ रही हैं। फ्रीडा के इस पोस्ट पर फैंस एवं मनोरंजन जगत की हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं।
बता दें, फ्रीडा  सेलेना पिंटो एक भारतीय अभिनेत्री  हैं। लेकिन वह ज्यादातर अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्मों में ही काम करती नजर आईं। फ्रीडा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ से बतौर अभिनेत्री अभिनय जगत में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।
इसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में काम किया और इंटरनेशनल स्टार बन गईं। फ्रीडा की प्रमुख फिल्मों में ‘राइज ऑफ दि प्लैनेट ऑफ एप्स’, ‘माइकल विंटरबॉटम’, ‘तृष्णा’, ‘डे ऑफ दि फाल्कन’, ‘इम्मोर्टल्स’ आदि में नजर आ चुकी हैं। साल 2019 में फ्रीडा ने मशहूर  फोटोग्राफर कॉरी ट्रैन  से सगाई कर ली और अब जल्द ही उनके बच्चे की माँ भी बनने वाली हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here