नव्या नवेली नंदा से लिंकअप पर बोले मीजान जाफरी- मेरे पेरेंट्स भी पूछते हैं…

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली और मीजान जाफरी के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ में सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स भी करते हैं। बीते काफी दिनों से उनके बीच लिंक-अप की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। अब मीजान ने बताया कि इससे उनको कितना अजीब लगता है। उनके घरवाले भी इस मामले में सवाल करने लगे हैं।

Advertisement

खबरों पर अजीब फील करते हैं मीजान

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली से कई साल से जोड़ा जा रहा है। उनका कहना है कि उनके रिलेशनशिप की अफवाहों से चीजें अजीब हो गई हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स भी पूछते रहते हैं कि दोनों के बीच क्या चल रहा है।

नव्या का नाम घसीटना ठीक नहीं

ईटाइम्स से बातचीत में मीजान ने बताया, लंबा वक्त से किसी ने मुझसे नव्या के बारे में नहीं पूछा। सच कह रहा हूं कि मैं और नव्या बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे लगता है कि मेरी वजह से कई जगहों पर उनका नाम आ जाता है, ये ठीक नहीं है। यह उनकी प्राइवेट लाइफ है। मैं उनके परिवार के किसी सदस्य पर बात नहीं करना चाहता।

जलसा जाने में लगती है झिझक

जब उनसे पूछा गया कि क्या जलसा जाने में उन्हें कभी झिझक होती है? मीजान ने जवाब दिया, हां क्योंकि पपराजी को उनकी कार का नंबर वगैरह पता है और उनको पता चल जाएगा कि मैं कब नव्या से मिलने गया। मीजान कहते हैं कि उनके पिता जावेद जाफरी भी हैरत में हैं कि हो क्या रहा है। कभी-कभी अपने घर में घुसने में भी अजीब लगता है।

मेरे पेरेंट्स मुझे अजीब नजरों से देख रहे होते हैं और पूछते हैं कि ये हो क्या रहा है? मेरा जवाब होता है, मुझे खुद नहीं पता। मैं आखिरी बार जलसा तब गया था, जब वहां दिवाली की पार्टी थी। पूरी इंडस्ट्री वहां थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here