टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और टीआरपी चार्ट में टॉप पर है। शो से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए व्यूअर्स बेताब रहते हैं। वहीं सीरियल की कास्ट अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज पोस्ट करती रहती है। अनुपमा में काव्या का रोल निभाने वाली मदालसा शर्मा ने मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उनके साथ उनकी मां गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस शीला शर्मा भी हैं। इंस्टा पर मदालसा का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
भोजपुरी रैप पर किया डांस
मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं और शीला शर्मा की बेटी। इन सबके अलावा उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान और जगह बना ली है। अनुपमा में उनकी दमदार ऐक्टिंग की तारीफ हो रही है। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने भोजपुरी रैप ‘मम्मी से मार खा गईं का’ पर इनऐक्ट किया है। वीडियो में मदालसा छिपकर बॉयफ्रेंड से बात करती दिख रही हैं और मम्मी शीला उन्हें थप्पड़ लगाने की ऐक्टिंग। इस गाने पर दोनों ने डांस भी किया है। वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सेट पर मिलने आए थे मिथुन
मदालसा को मिथुन काफी मानते हैं। वह बीते दिनों अनुपमा के सेट पर पहुंचे थे जिसके बाद कास्ट ने मिथुन के साथ फोटो सेशन भी करवाया था। उनके जाने के बाद रुपाली गांगुली ने एक पोस्ट करके बताया था कि वह मिथुन की ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं। साथ ही बचपन में भी उन्होंने मिथुन के साथ काम किया था। रुपाली ‘अंगारा’ फिल्म में मिथुन की ऐक्ट्रेस थीं।