मिताली को इसलिए कहा जा रहा है क्रिकेट की ‘सचिन तेंदुलकर’

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इस समय प्रचंड फॉर्म में है। उन्होंंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 75 रन की नाबाद पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है।

Advertisement

दरअसल मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है। मिताली ने अंतिम मैच में शानदार पचासा लगाकर भारत को चार विकेट से शानदार विजय दिलायी है।

मिताली राज ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़ते हुए महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उनके नाम अब 10,337 रन हो चुके हैं।

बता दें कि पुरुष क्रिकेट में यह कामयाबी केवल क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन को हासिल है। मिताली ने भारत की ओर से जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

 

उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 44.60 की औसत से 669 रन, वनडे में 217 मैचों में 51.80 की औसत से 7,304 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं।

मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 79 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। इनमें से 58 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वन-डे में आए।

टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था। हाल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया। मिताली 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर बनी थी।

मिताली राज ने हाल में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे किए हैं। वारसेस्टर में खेले गए वनडे मुकाबले में इस दिग्गज ने न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पूरे किए, बल्कि वो वनडे की सबसे कामयाब वनडे कप्तान भी बन गईं। बता दें कि सालों से भारतीय बल्लेबाजी क्रम की मिताली अहम खिलाड़ी बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here