गेमिंग डेवलपिंग में बनाएं करियर, कमाएं लाखों-पढ़ें कोर्स की पूरी डिटेल्स

आज के जमाने में घर-घर स्मार्टफोन हो रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलने का शौक आम हो गया है। हालांकि गेमिंग अब सिर्फ एंटरटेनमेंट तक ही सीमित नहीं है। अगर आप लोग चाहें तो गेमिंग के फील्ड में अपना अच्छा करियर भी बना सकते हैं।

Advertisement
गेमिंग में करियर की संभावना ?

गेमिंग के फील्ड में लोग गेम डिजाइनिंग या गेम डेवलपर जैसे कोर्स करके हजारों रुपए महीना तक कमा सकते हैं, या यू कहें कि कमा रहे हैं। चलिए बताते हैं गेमिंग में करियर की संभावनाओं के बारे में।

गेम्स बनाना होगा आसान !

लोगों को गेम खेलने में जितना मजा आता है और गेम खेलना जितना आसान लगता है। क्या कभी सोचा है किसी गेम को बनाना कितना मुश्किल होता है। दरअसल एक गेमिंग डेवलपर अपनी सभी कल्पनाओं को ऊनी सोच के हिसाब से बदलकर गेम्स बनाता है। इसलिए इस फील्ड के लिए आपमें क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी है।

गेमिंग थ्योरी को समझना जरूरी

इसके साथ आपको गेमिंग सॉफ्टवेयर और गेमिंग थ्योरी की समझ होना भी जरूरी है। इसके अलावा गेमिंग के लिए स्केचिंग, इमेजिनेशन और लाइटिंग इफेक्ट्स की जानकारी भी जरूरी होती है।

कैसे करें गेम डेवलपिंग का कोर्स

गेम डेवलपिंग या गेम डिजाइनिंग के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए लोगों को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद गेम डेवलपिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किये जा सकते हैं। इसके बाद कंप्यूटर साइंस या इनफॉर्मेशन टेकनॉलजी में बीटेक या डिप्लोमा या BSC जैसे कोर्स किये जा सकते हैं।

गेम डेवलपर या गेमिंग डिजाइनिंग का कोर्स

बता दें आप 10वीं या 12वीं के बाद किसी भी मल्टीमीडिया या एनीमेशन कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट्स से गेम डेवलपर या गेमिंग डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसमें सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री तीनों कोर्स उपलब्ध हैं। इस कोर्स के बाद आप 15 से 18 हजार रुपए महीने की सैलरी के साथ अर्निंग शुरू कर सकते हैं। वहीं एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आप इस फील्ड में लाखों रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here