अयोध्या से 2022 UP चुनाव लड़ेंगे योगी, मौजूदा MLA सीट छोड़ने को तैयार

अयोध्या। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम योगी के लिए अयोध्या के विधायक ने भी सीट छोड़ने की बात कही है। राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

दरअसल रविवार को सीएम योगी के आगमन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था। अयोध्या से सीएम योगी के चुनाव लड़ने के सवाल पर विधायक ने खुशी जता दी।

विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए अयोध्या की सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी का अयोध्या से चुनाव लड़ना अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात होगी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा 2022 में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी तय करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए प्रचार करेंगे।

सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों के चलते राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विपक्ष ने उनके चुनाव लड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी शुरू कर दी है।

26 साल की उम्र में सीएम योगी ने लड़ा था पहला चुनाव

सीएम योगी ने 26 साल की उम्र में पहला चुनाव लड़ा था। सीएम योगी 1998 में पहली बार चुनाव जीतकर 12वीं लोकसभा के सबसे युवा सांसद बने थे। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही कम अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी।

लेकिन उसके बाद हर चुनाव में उनका जीत का अंतर बढ़ता गया। योगी आदित्यनाथ अब तक पांच बार गोरखपुर से सांसद चुने जा चुके हैं। अप्रैल 2002 में योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू युवा वाहिनी बनाई। 2014 में योगी आदित्यनाथ दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर संसद पहुंचे थे।

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम घोषित किया। सीएम योगी भाजपा के स्टार-प्रचार के तौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और हैदराबाद चुनावी रैलियां कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here