BJP विधायक ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट को झूठा बताया, कहा- लाखों परिवारों का दर्द…

हरदोई। ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान न जाने वाली रिपोर्ट पर अब BJP के नेता ही मुखर होते जा रहे हैं। हरदोई के गोपामऊ से BJP के विधायक ने अपनी ही सरकार की रिपोर्ट को झूठा करार दे दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलकर लिखा। कहा, ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता।

Advertisement

फेसबुक पर यूजर्स ने किया समर्थन
दरअसल ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर एक यूजर्स ने अखबार में छपी रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी पर विधायक श्याम प्रकाश ने भी कमेंट किया। उन्होंने यूजर की बात का समर्थन करते हुए हरदोई के संडिला विधायक राजकुमार अग्रवाल का भी जिक्र किया।

लिखा, ‘आपने सच बोला है। मैं आपसे सहमत हूं। ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता।’ उनके इस कमेंट का भी बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन किया है।

केंद्र सरकार ने राज्यों की रिपोर्ट जारी की थी
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों संसद में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं गई है। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। बाद में केंद्र सरकार ने सफाई दी थी कि उन्होंने ये रिपोर्ट केवल जारी की है। इसके सारे इनपुट राज्य सरकारों ने ही दिए हैं।

जीवन में नहीं देख इतना भ्रष्टाचार
इससे पहले पहले भाजपा विधायक मुखर होकर अपनी बात सोशल मीडिया पर लिखते आएं हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था कि, मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। इस सरकार में जिससे शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है। इस बयान के बाद सरकार ने स्पष्टीकरण मांगा था।

विधायक निधि से दिए 25 लाख के दुरुपयोग का लगाया आरोप
भाजपा विधायक कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद सरकार ने जब और फंड जुटाने के लिए सांसद और विधायक निधि में कटौती का प्रस्ताव पास किया, तो उन्होंने अपने धन का सही उपयोग न होने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से धन वापसी की मांग की। इसके बाद भाजपा ने उनको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here