सेंसेक्स 358 पॉइंट चढ़कर 52,940 के पार, निफ्टी में भी 110 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में खरीदारी है। सेंसेक्स 358 पॉइंट ऊपर 52,945.66​ पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में बढ़त है, जिसमें टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 2-2% की बढ़त है। इसी तरह निफ्टी भी 111 अंकों की बढ़त के साथ 15,874.10 पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

BSE पर 3,219 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें 2,183 शेयरों में बढ़त और 874 शेयरों में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 237.56 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। बाजार में बढ़त को ऑटो शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स 97 पॉइंट चढ़कर 10,146.05 पर कारोबार कर रहा है। इसमें अशोक लेलैंड का शेयर 2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 66 पॉइंट नीचे 52,586 पर और निफ्टी 15 अंक नीचे 15,763 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयरों का हाल…

 

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 3000.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। साल भर पहले की समान तिमाही में यह 3,051.52 करोड़ रुपए था। जबकि मार्च तिमाही में कंपनी को 3,179.83 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद शेयर 1.43% तेजी के साथ 2,475.95 पर ट्रेड कर रहा है।

ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO की मंजूरी के लिए डॉक्यूमेंट (DRHP) जमा कर दिए हैं। कंपनी ने सेबी से IPO के जरिए 6017.50 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मांगी है। IPO में 3,750 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी होंगे। साथ ही 2,267 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। इसमें मौजूदा निवेशक और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here