पेगासस मामले में एडिटर्स गिल्ड भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 5 अगस्त को होगी सुनवाई

नयी दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर अब एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। एडिटर्स गिल्ड ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की कथित जासूसी के आरोपों की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने मामले की जांच शीर्ष अदालत से कराये जाने की भी मांग की है।

Advertisement

याचिकाकर्ता ने स्पाईवेयर करार पर सरकार से वह सूची भी मांगी है जिसमें यह बताया गया हो कि किन-किन लोगों की कथित जासूसी की गयी।

गौरतलब है कि इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार एन राम और उनके सहयोगी शशि कुमार भी शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर चुके हैं।

पेगासस मामले पर शीर्ष अदालत में अब तक पांच याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं, इनमें वकील मनोहर लाल शर्मा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास, सामाजिक कार्यकर्ता परंजॉय ठाकुरता भी शामिल हैं।
इन याचिकाओं में से तीन मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ के समक्ष पांच अगस्त को सूचीबद्ध की जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here