तत्काल टिकट बुकिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान, फटाफट होगा टिकट बुक

आईआरसीटीसी ऐप या ऑनलाइन बेबसाइट पर कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर पाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। आप जितने देर में अपनी यात्रा की डिटेल्स दर्ज करते हैं, उतनी देर में ही सारे टिकट्स बुक हो चुके होते हैं। ऐसे में हम कुछ स्मार्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको तत्काल टिकट बुकिंग करने में मदद करेगी।

Advertisement

इन तरीको से आप फटाफट तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि, तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपके पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, ताकि आपको पेमेंट करने से लेकर यात्रियों की डिटेल्स भरने में सुविधा होगी।

तत्काल टिकट बुक करने का समय :- तत्काल टिकट बुक करने से पहले आपको इसकी टाइमिंग के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले ही बुक की जा सकती है। अगर आप एसी क्लास (फर्स्ट एसी, सेकेंट एसी, थ्री टियर एसी) की तत्काल टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आप सुबह 10 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप में लॉग-इन करके टिकट बुक करा सकते हैं। एक पीएनआर नंबर पर अधिकतम चार यात्रियों का ही टिकट बुक कराया जा सकेगा।

पहले से भर कर रखें जरूरी डिटेल्स :- आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक कराते समय आप यात्रियों का नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी पहले से ही सेव करके रखें, ताकि तत्काल विंडो ओपन होते ही आप फटाफट इन डिटेल्स को ऐप या वेबसाइट में भर सकें। अगर, हो सके तो आप आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर अपने अकाउंट के साथ मास्टर लिस्ट तैयार कर लें।

मास्टर लिस्ट कैसे करें तैयार :- मास्टर लिस्ट की मदद से यात्रियों की जानकारी भरने में समय की बचत होती है। मास्टर लिस्ट तैयार करने के लिए यात्री का नाम, उम्र और लिंग के साथ-साथ आईडी प्रूफ की जानकारी दर्ज करनी होती है। आप अपने फैमिली मेंबर्स की जानकारी अपने मास्टर लिस्ट में रख सकते हैं, ताकि कभी भी टिकट बुक करते समय आपको इन्हें भरने में लगने वाले समय की बचत की जा सके।

पेमेंट ऑप्शन रखें सेव :- अगर, आप ऑनलाइन टिकट बनाते हैं तो आप इसमें मोबाइल वॉलेट के अलावा इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ-साथ यूपीआई के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं। अगर, आप रेग्युलर ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करते हैं तो पहले से ही डिटेल्स सेव करके रख सकते हैं, ताकि पेमेंट करने में ज्यादा समय न लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here