नाटिंघम। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (64 रन पर पांच विकेट ) की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 303 रन समेट दिया है। भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 209 रन बनाने होंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर पर 52 रन बना लिए है। भारत को एकमात्र झटका चौथे दिन केएल राहुल के रूप में लगा और उन्होंने 26 रनक योगदान दिया है।
उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला। ऐसे में भारतीय टीम को मैच के पांचवें दिन 157 रन की जरूरत है। ऐसे में अगर पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी चल पड़ी तो भारत इंग्लैंड में पहला टेस्ट जीत सकता है।
इससे पूर्व इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रन पर समाप्त हो गई। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से े कप्तान जो रुट (109) रन की जोरदार पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों के नाकाम होने से इंग्लैंड बड़ा लक्ष्य नहीं रख सका है। भारत को पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर मैदान में मौजूद है। पांचवें दिन का पहला सत्र काफी अहम माना जा रहा है। अगर भारत ने पहले सत्र में मजबूती के साथ बल्लेबाजी की तो ये लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।
- रोरी बर्न्स 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए
- जैक क्राउली (6) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई
- बुमराह ने ही डॉम सिबली (28) का विकेट भी लिया
- इंग्लैंड का चौथा विकेट जॉनी बेयरस्टॉ (30) के रूप में गिरा, उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया
- डैन लॉरेंस (25) को शार्दूल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया
- जोस बटलर (17) को शार्दूल ने बोल्ड किया
- बुमराह ने जो रूट (109) को पंत के हाथों कैच करवाया
- बुमराह ने सैम करन (32) को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया
- बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट कर पारी में 5 विकेट पूरे किए
- मोहम्मद शमी ने ओली रॉबिन्सन ((15) को आउट कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की