“अगर हमें 40 ओवर गेंदबाजी के लिए मिल जाते तो हम जीत के मौके बना सकते थे”

नॉटिंघम। जो रूट (Joe Root) ने इंडिया vs इंग्लैंड नॉटिंघम टेस्ट मैच (IND vs ENG) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आखिरी दिन 40 ओवरो का भी खेल हो पाता तो इंग्लैंड की टीम जीत के मौके बना सकती थी। जो रूट की ये प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है क्योंकि भारत को जीत के लिए ज्यादा रन नहीं बनाने थे।

Advertisement

कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि भारत की जीत के आसार ज्यादा थे। हालांकि जो रूट ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, एक समय हम 40 ओवर के बारे में सोच रहे थे। अगर हम 40 ओवर फेंकने में कामयाब रहते तो फिर इस तरह की पिच पर काफी मौके बना सकते थे। हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा जरूर इस मुकाबले में भारी था लेकिन अगर हम जल्दी-जल्दी कुछ विकेट निकाल देते तो फिर मैच का पासा पलट भी सकता था।

जो रूट के मुताबिक पांचवे दिन बैटिंग करना आसान नहीं होता है और भारतीय बल्लेबाजों पर भी इसका दबाव पड़ता। उन्होंने आगे कहा, पांचवे दिन बल्लेबाजों के ऊपर दबाव ज्यादा होता है और इसीलिए चीजें काफी तेजी से हमारे फेवर में जा सकती थीं। हालांकि आखिर में मौसम की जीत हुई।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि पांचवे दिन का खेल नहीं हो पाया और यह शर्मनाक है। कोहली ने कहा कि हम तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन यह पांचवें दिन आ गई।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में चौथे दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने 1 विकेट पर 52 रन बना दिए थे। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे और 157 रन अंतिम दिन जीत के लिए भारतीय टीम को चाहिए थे। हालांकि लगातार बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ हो गया। कह सकते हैं कि अगर पूरे दिन का खेल होता तो भारतीय टीम के जीत के आसार ज्यादा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here