IND VS ENG : दोनों टीमों को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले लगा तगड़ा झटका

लार्ड्स। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से लार्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दम-खम के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया है और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सहारे टीम इंडिया एक समय जीत की प्रबल दावेदार जरूर बन गई थी।

Advertisement

ऐसे में दूसरे टेस्ट में ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा। भारतीय टीम से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी अंतिम एकादश में शामिल की सोच रहे हैं।

बारिश के चलते दूसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया था। भारत का टॉप ऑडर खासकर कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अभी तक लय में नजर नहीं आ रहे हैं। रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला खामोश रहा है।

ऐसे में उनके ऊपर अच्छा खासा दबाव होगा जबकि पुजारा का भी यही हाल है। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर बैठ सकते हैं।विराट कोहली ने बुधवार को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘शार्दुल ठाकुर के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसके चलते वो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि वो तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।’

  • भारत
  • विराट कोहली (कप्तान)
  • रोहित शर्मा
  • चेतेश्वर पुजारा
  • मयंक अग्रवाल
  • अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान)
  • हनुमा विहारी
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • आर अश्विन
  • रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • इशांत शर्मा
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज
  • उमेश यादव
  • केएल राहुल
  • रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
  • अभिमन्यु ईश्वरन
  • पृथ्वी सॉव
  • सूर्यकुमार यादव में से
  • इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान)
  • जेम्स एंडरसन
  • जॉनी बेयरस्टो
  • डोम बेस
  • मोईन अली
  • रोरी बर्न्स
  • जोस बटलर
  • जैक क्रॉली
  • सैम कुरेन
  • हसीब हमीद
  • डैन लॉरेंस
  • जैक लीच
  • ओली पोप
  • ओली रॉबिन्सन
  • डोम सिबली
  • मार्क वुड में से।
  • मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

वहीं इंग्लैंड को मैच से एक दिन पूर्व तगड़ा झटका लगा है और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड काफ इंजरी की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here