ICC ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, जानें भारत कब-कब खेलेगा मैच

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर चुका है। भारत ग्रुप-2 में है, जहां लीग राउंड में उसका मुकाबला पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से होना है।

Advertisement

पहले टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको बाहर शिफ्ट कर दिया गया, हालांकि इस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही कर रहा है। बता दें कि इस बार कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग ले रही हैं।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here