अफगानिस्तान: रजिस्टेंस फोर्स का दावा, पंजशीर में 600 तालिबानी लड़ाकों का किया सफाया

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में कब्जे के लिए तालिबान और नेशनल रजिस्टेंस फोर्स के बीच लड़ाई जारी है। स्पुतनिक ने शनिवार को रजिस्टेंस फोर्स के हवाले से बताया कि लड़ाई में 600 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया गया है।

Advertisement

रजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दशती ने ट्वीट किया, ‘पंजशीर के विभिन्न जिलों में सुबह से अब तक करीब 600 तालिबान का सफाया हो चुका है। 1,000 से अधिक तालिबान को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।’ प्रवक्ता ने आगे कहा कि तालिबान को अन्य अफगान प्रांतों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

इस बीच, क्षेत्र में बारूदी सुरंगों की मौजूदगी के कारण पंजशीर रजिस्टेंस फोर्स के खिलाफ तालिबान का आक्रमण धीमा हो गया है। तालिबान के एक सूत्र ने कहा कि पंजशीर में लड़ाई जारी है, लेकिन राजधानी बाजारक और प्रांतीय गवर्नर के परिसर की ओर जाने वाली बारूदी सुरंगों की वजह से आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है।

पंजशीर नेशनल रजिस्टेंस फोर्स का गढ़ है, जिसका नेतृत्व दिवंगत पूर्व अफगान गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह कर रहे हैं, जिन्होंने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया हुआ है।

पंजशीर में तालिबान विरोधी कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के साथ पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने रजिस्टेंस फोर्ट की खतरनाक स्थिति को स्वीकार किया है। सालेह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘स्थिति कठिन है, हम पर आक्रमण किया गया है। प्रतिरोध जारी है और जारी रहेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here