Jio ने बंद किये दो सस्ते पॉप्युलर प्री-पेड प्लान, जानिए डिटेल

Reliance Jio ने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए अपने JioPhone के दो सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। Reiance Jio ने जिन प्री-पेड प्लान को बंद किया गया है, उनमें 39 रुपये और 69 रुपये वाले प्री-पेड प्लान शामिल है। बता दें कि ज्यादातर टेलिकॉम कंपनियां अपने सस्ते प्लान को बंद कर रही हैं। कुछ वक्त पहले ही Reliance jio की तरह ही Airtel ने अपने 49 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को बंद किया है। Jio ने 39 और 69 रुपये वाले प्लान को इसी साल जून में पेश किया था।

Advertisement

JioPhone का 39 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio का 39 रुपये वाला प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ आता था। इस प्लान में रोजाना 100MB का डेटा ऑफर किया जाता था। साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती थी। इसके अलावा Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था। बता दें कि 39 रुपये वाला Jio प्लान कंपनी का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान था, जिसे कंपनी ने फिलहाल बंद कर दिया है।

JioPhone का 69 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio के 69 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में भी 14 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी। इसके अलावा रोजाना 0.5GB यानी 500MB डेटा ऑफर किया जा रहा था। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती था। साथ ही रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही थी। इसके अलावा Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था। कुल मिलाकर 69 रुपये वाला प्लान 39 रुपये वाले jio प्री-पेड प्लान की तरह ही था। 69 रुपये प्लान में 100MB की जगह 500MB डेटा ऑफर किया जा रहा है।

Jio ने बंद किये कई ऑफर

Reliance Jio ने हाल के दिनों में अपने कई सारे प्लान और ऑफर्स को बंद कर दिया है। Reliance Jio की तरफ से बाय 1 गेट 1 फ्री सिम ऑफर बंद किया गया है। वही इस साल Jio Phone ग्राहकों के लिए 300 मिनट की मुफ्त कॉलिंग और एक के साथ एक फ्री रिचार्ज ऑफ़र जैसी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है, जो कोरोना के दौर में शुरू की गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here